पर्यटक 21 सितंबर से देख सकेंगे ताजमहल

Bihari TV, Tajmahal, Nalanda news
Photo by Sudipta Mondal from Pexels

आगरा। 
कोरोना संक्रमण के चलते बंद ताजमहल और आगरा किला के दरवाजे 21 सितंबर से पर्यटको के लिए खोल दिए जाएंगे। आगरा के कलेक्टर प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि पर्यटको को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्र ने तमाम स्मारकों को बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन जैसे जैसे देश में केस बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे संस्थाने खुल रहे है, एग्जामस लिए जा रहे है और स्मारकों को खोला जा रहा है। आश्चर्य की बात है।

~Bihari TV~

Post a Comment

0 Comments