बिहारशरीफ के डीएसपी बदले गए

बिहारशरीफ के डीएसपी इमरान परवेज़ का तबादला हो गया है। इमरान परवेज़ को रेल पुलिस का डीएसपी बनाकर किउल भेज दिया गया है उनकी जगह शिबली नोमानी को बिहारशरीफ सदर का डीएसपी बनाया गया है शिबली नोमानी अभी मुंगेर में डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात थे।वहीं हिलसा के डीएसपी इम्तियाज़ अहमद का तबादला बक्सर कर दिया गया है।कृष्ण मुरारी प्रसाद हिलसा के नए डीएसपी होंगे

Post a Comment

0 Comments