बिहार इलेक्शन में अलग-अलग स्याही लगाई जाएगी

Photo by Element5 Digital from Pexels

बिहार इलेक्शन।
 कोरोना काल में बिहार में एक साथ चार चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में किस वोटर ने कौन से चुनाव में वोट डाला है इसकी पहचान के लिए चुनाव आयोग ने रास्ता भी ढूंढ लिया है। बिहार में एक साथ विधानसभा का आम चुनाव, विधान परिषद के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का दिव्यवार्षिक चुनाव, विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों का दिव्यवार्षिक चुनाव और वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ऐसे में एक वोटर कई चुनाव में मतदान करेगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के अनुसार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों के दाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाई जाएगी। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरो के दाएं हाथ की मध्यमा पर, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वोटरों के बाएं हाथ की तर्जनी पर स्याही लगाई जाएगी।

~Bihari TV

Post a Comment

0 Comments