शिक्षकों ने कोचिंग खोलने की मांग की

Bihari tv, nalanda news, bihari news, ipl news, biharsharif news, latest news from biharsharif,

पटना।
पटना के गांधी मैदान में शनिवार को कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा कैंडल मार्च और तिरंगा यात्रा निकाला गया है। शिक्षकों की मांग यह थी कि कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति मिले। एक तरफ सभी व्यवसायियों, यातायात के साधनों, पार्को को खोल दिया गया है। बिहार में प्राइवेट शिक्षकों और उससे जुड़े कर्मचारियों के परिवारों की संख्या लगभग 9 लाख 30 हजार है। जो कि सीधे सीधे सरकार के अनदेखी और अपेक्षाओं के शिकार हैं। शिक्षकों ने मांग रखी कि अनलॉक 5 मे राज्य सरकार कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दें। कोरोना काल का कोचिंग का किराया माफ हो इसके लिए एक समन्वय समिति गठित की जाए।

~Bihari TV


Post a Comment

0 Comments