मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी स्पेशल रिंग पहनेगे, शरीर का तापमान बताएंगी

Bihari TV,nalanda news
Photo by Riccardo Bresciani from Pexels

आईपीएल।
कोरोना के बीच 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है। लीग की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस महामारी से अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए उन्हें स्पेशल रिंग देगी। बीसीसीआई ने पहले ही बायो सिक्योर बबल बनाया है और कई तरह के प्रोटकॉल जारी किए है। यह रिंग एक पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस है। यह हार्ट रेट, उस में होने वाले बदलाव रेस्पिरेट्री रेट और शरीर के तापमान को बताती है। और इससे किसी भी गड़बड़ी के बारे में पहले ही पता चल जाएगा सूत्रों ने बताया कि यह स्मार्ट रिंग व्यक्ति के पल्स, मूवमेंट्स और तापमान को मॉनिटर करती हैं, जिससे रोजाना एनालिसिस में मदद मिलेगी। अमेरिका में एनबीए ने इसी तरह के रिंग हेल्थ डिवाइस का इस्तेमाल किया है। मुंबई इंडियंस ने खुद अपना बायो बबल बनाया है। टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, " हम सिर से लेकर पैर तक ढंके हुए हैं। पीपीई किट, मास्क, फेस शिल्ड और तीन जोड़ी ग्लव्स दिए गए है। इससे आप किसी खिलाड़ी को नहीं पहचान सकते।लेकिन इससे टीम मैनेजमेंट की तैयारी का पता चलता है कि वे हमारी सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं। इसके पहले मैनेजमेंट की ओर से 15000 स्क्वायर फीट का टीम रूम भी बनाया गया ताकि खिलाड़ी और उनकी फैमिली यहां मनोरंजन कर सकें। बायो बबल के कारण कोई भी खिलाड़ी या व्यति बाहर नहीं जा सकेगा। इससे पहले बीसीसीआई ने सभी टीम को ब्लूटूथ डिवाइस दी है जिससे डेली फिटनेस एक हेल्थ ऐप में रिकॉर्ड हो रही है। 

~Bihari TV~

Post a Comment

0 Comments