अमेरिका: कैलिफोर्निया में तापमान बढ़ने से जंगल में लगी आग

जंगल की आग 45000 एकड़ में फैली

Bihari tv, forest fire, nalanda news

वाशिंगटन। अमेरिका के कैलिफोर्निया में आधिक तापमान के कारण जंगलों में भड़की आग 45000 एकड़ में फैल गई है। पिछले 2 दिन में आग में फंसे 200 लोगों को बचाया गया है।  वही 70000 घरों और बिजनेस हाउस की बिजली काटनी पड़ उधर सन फ्रांसिस्को 116 साल बाद रिकॉर्ड 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इससे पहले 1904 मे 33 डिग्री दर्ज किया गया था। यह प्रकृति का चेतावनी है कि सुधर जाओ वरना हम बिगाड़ देंगे। हमें अब आगे आना होगा देश के लिए नहीं तो कम से कम अपने बच्चों और परिवार के लिए।

~Bihari TV~






Post a Comment

1 Comments