
Photo by icon0.com from Pexels
देश की बात। बेरोजगारी,निजीकरण,और नई शिक्षा नीति के खिलाफ सभी छात्र -युवा द्वारा 9 बजे 9 मिनट के लिए घर का लाइट बंद कर के मोमबत्ती -दिया टॉर्च जलाकर बेरोजगार के खिलाफ केंद्र सरकार का विरोध किया गया। इस अभियान को पुरजोर समर्थन मिला इस बात का पता इसी से लगाया जा सकता है कि यह ट्विटर पर भारत के साथ-साथ दुनिया में भी ट्रेंड हो रहा था। यह इस बात का पूरा संकेत है कि अब ज्यादा दिनों तक सरकार युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकती है। और ना ही इधर-उधर की बकवास कर उलझाने में कामयाब हो सकती है।

- सौजन्य से, बिहारी टीवी
0 Comments