50 फीसदी टीचर ही स्कूल आ सकेगे।

पूरे देश मे 21 सितंम्बर से स्कूल खूलेगे लेकिन 50 फीसदी टीचर ही स्कूल आ सकेगे।

Photo by Max Fischer from Pexels

सरकार ने देश के लगभग सभी प्राइवेट स्कूल और गवर्नमेंट स्कूल को 21 सितंबर से खोलने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन सुरक्षा को देखते हूए सिर्फ 50 फीसदी शिक्षक ही आ पाएगे, रेगुलर क्लासेज नहीं लगेंगी और 9वीं से 12वीं क्लासेज के स्टूडेंट्स ही स्कूल में आ सकते है (सिर्फ अपने डाउट्स क्लीयर करने के लिए)। इसके लिए पहले पेरेंट्स को स्कूल को इजाजत देनी होगी। इसके बाद स्टूडेंट अपने टीचर के बताए समय पर स्कूल आएगे।

मिसाल के तौर पर अगर विधार्थी ने अपनी मैथ्स की टीचर से कहा कि उसे कुछ समझने मे दिक्कत आ रही है और क्लास के 10 अन्य विधार्थीयो को भी कुछ समझने मे दिक्कत आ रही है तो टीचर अलग-अलग समय पर विधार्थी को स्कूल बुलाएगे। टीचर सिर्फ 4 से 5 स्टूडेंट्स को ही एक समय पर बुला सकती है ताकि समाजिक दुरी का पालन हो सके।

अगर पेरेंट्स अपने बच्चे को डाउट क्लीयर करने के लिए स्कूल भेजना चाहते है तो उनको 15 सितंबर तक अपने बच्चे के स्कूल की क्लास टीचर को बताना होगा।

~Bihari TV

Post a Comment

0 Comments