तीन बच्चे घायल कई पुलिसकर्मी भी चोटिल विरोध में सड़क जाम टायर जलाकर की आगजनी
मधुबनी। रहिका थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे सप्ता नीम चौक स्थित रहिका मधुबनी मुख्य पथ पर जुलूस मे शामिल लोगों व पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस को लोगों को सड़क से हटाने के लिए लाठियां चलानी पड़ी। विरोध में लोगों ने भी पथराव किया। लाठीचार्ज में 3 बच्चों को चोटे आई हैं । वही पथराव से कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। विरोध में लोगों ने रविवार सुबह से ही रहिका मधुबनी जाम कर दिया और आगजनी की। जुलूस निकालने वाले लोगों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे अचानक बाइक पर सवार पुलिस ने बच्चों और बूढो पर लाठीचार्ज कर दिया ।जिससे बच्चों को चोटे आई। पुलिस की ओर से 10 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई ।
शरारती तत्वों ने मचाया उपद्रव
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शरारती तत्वों ने उपद्रव मचाया पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया लेकिन कुछ तत्व पथराव करने लगे स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट मांगी गई है
मुखिया के घर पथराव और तोड़फोड़
इधर पुलिस जुलूस निकालने वाले लोगों ने मुखिया पिंकी देवी के घर पर पथराव और तोड़फोड़ की घर में रखी दो बाईक सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया उनका कहना था कि मुखिया के पति ने ही पुलिस को बुलाया था।
0 Comments