बिहार का रिकवरी रेट 87% देश से 10% ज्यादा


Bihari TV
बिहार । राज्य में कुल संक्रमितो का 12.61% ही एक्टिव है। एक्टिव केस की संख्या 17019 है। जबकि, अभी तक 117305 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं । पिछले 24 घंटे में भी 2231 संक्रमित कोरोनावायरस को परास्त करने में सफल रहे है। राज्य की रिकवरी रेट भी बढ़कर 86.88% हो गई है। रविवार को राज में 107730 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 2078 नए संक्रमितो की पहचान हुई। इससे संक्रमितो की संख्या बढकर 135013 हो गई। इस बीच कोरोना ने 9 संक्रमितो की जान ले ली है। वहीं राज्य के 6 जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें पटना में सर्वाधिक 254, अररिया में 101, भागलपुर में 102, मधुबनी में 116, पूर्णिया में 100 और सहरसा में 112 नए संक्रमितो की पहचान हुई इसके अलावा बेगूसराय में भी 89 और भोजपुर में 79 मरीज मिले ।

Post a Comment

0 Comments